Zomato share को खरीदने के लिए बीते सप्ताह देशी इन्वेस्टर्स के साथ-साथ विदेशी निवेशको (FII) की भी होड़ लग गई थी. रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी Zomato share में जम के इन्वेस्ट किया है. FY2022 के मार्च तिमाही में बाद FII (Foreign Institutional Investors) ने Zomato में अपना शेयर होल्डिंग बढ़ोतरी कर दिया है. जिसके कारण Foreign इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 54% से ज्यादा हो गई है.

यह भी पढ़े: Ganga Forging Share में लगा 20% का अपर सर्किट, multibaggar में 5 हजार डालिए, 5 लाख बन जायेगा

Zomato Share Price

देश के नामचीन म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस ने भी Zomato share में अपनी इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth की कुल शेयर होल्डिंग अब 4.51% से अधिक कर दिया है. साथ ही Bandhan Core Equity Fund Direct Growth ने भी अपनी शेयर होल्डिंग बढ़ा कर 1.8% कर दिया है.

FII इन Zomato Share

सभी देशी और विदेशी ब्रोकर ने Zomato Share खरीदने को सलाह दिया है. Jefferies के Christopher Wood ने भी Zomato share की BUY रेटिंग दिया है. इसी कड़ी में देशी ब्रोकरेज हाउसेस जैसे Emkay Global Financial Services, Choice Equity Broking और Motilal Oswal सभी ने अपने target price के साथ BUY करने को सलाह दिया है.

यह भी पढ़े: Hardwyn India Share में 1 लाख बन गया 6 लाख, बोनस शेयर और स्प्लिट के लिए हुई जमकर खरीदारी

Zomato Share Price
Zomato Share Price

Zomato DII होल्डिंग

बीते सप्ताह Zomato share में कई बल्क डील भी हुआ है. जिसके कारण 2 जून को Zomato में जबरदस्त 4.71% की तेजी देखि गई. लगातार DII (Domestic Institutional Investors) की होल्डिंग इसमें बढती जा रही है. Q1 जून में DII की होल्डिंग मात्र 2.62% थी.

यह भी पढ़े: Hero MotoCorp Share में लगा टॉप गियर, शेयर की रफ़्तार में आई जबरदस्त तेजी, अगला Target Price

DII ने बढाई Zomato Share में अपनी होल्डिंग

वही Q2 सितम्बर तिमाही में Zomato Share में DII की होल्डिंग बढ़कर 6. 41% हो गई. Q3 दिसम्बर में 7.44% हो गई. वहीँ Q4 मार्च तिमाही में DII की होल्डिंग 8.04% हो गई है. सभी ब्रोकर ने Zomato Share के लिए अपना target price में बढ़ोतरी कर दिया है.

यह भी पढ़े: Paytm Share अभी नहीं तो कभी नहीं, भर लीजिये पोर्टफोलियो में, तगड़ा मुनाफा, जाने Target Price

Zomato Share Target Price

विभिन्न एक्सपर्ट के एनालिसिस के मुताबकि Zomato Share अब 71 रुप्यासे अगले 2-4 महीने में 140 के पार जा सकता है. ICICI Securities Limited के मुताबिक Zomato Share target price 83 हो गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...