Bhagalpur Vande Bharat Train : वन्दे भारत ट्रेन देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन में से एक ट्रेन है यह ट्रेन का परिचालन हाल ही में किया गया है और अब इसका परिचालन पुरे देश के हरेक कोने-में किया जा रहा है. इसी बिच भागलपुर से भी चलने को लेकर खबर आ रही है.

आपको बता दूँ की भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात बताई जा रही है. वहीँ आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर में सप्ताह में एक दिन बुधवार को नहीं चलेगी जबकि हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलने वाली है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल

  • भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी – 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन
  • 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी.
  • वहां २ मिनट रुकने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।
  • साथ ही वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी
  • 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी।
  • कुल मिलाकर यह ट्रेन 39.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी
  • इसमें स्लीपर सीट नहीं उपलब्ध होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...