IAS Success Story: जिंदगी में कठिनाइयों से लड़कर अपने मुकाम को हाशिल करना ही संघर्ष कहलाता है. आज किस खबर में हम बात कर रहे है एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी के बारे में जिनके लिए यूपीएससी का सफ़र उतना आसान नहीं था लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और कठिनाइयों से लड़कर अपने गाँव की पहले आईएएस अधिकारी बनी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: माँ को था अपनी बेटी पर पूरा भरोसा दो बार फेल होने के बाद लोगों ने मारने लगे ताने बेटि ने ऑलइंडिया में 16वीं रैंक लाकर माँ का बढाई मान-सम्मान

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

झारखण्ड के धनबाद जिले से आती है रैना जमील

IAS Success Story in hindi: दरअसल हम जिनके बारे में बात कर रहे है उनका नाम रैना जमील है रैना जमील का घर झारखण्ड है उनका जन्म साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने बचपन से ही यह ठान लिया था की उन्हें यूपीएससी की एग्जाम में बैठना है. इसकी तैयारी उन्होंने अपने गाँव से ही शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: 4 बार असफल होने के बाद लोगों ने उड़ाया मजाक कहा पढाई तुम्हारे बस की बात नहीं, पांचवे प्रयास में किया टॉप ऑल इंडिया में लाया पहला स्थान

परिवार के लोगों ने किया पूरा सपोर्ट

IAS Success Story raina jameel: रैना झारखण्ड के धनबाद जिले से आती है. रैना मैत्री तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होने इंटर की पढाई साइंस स्ट्रीम से पूरा किया. रैना जमील के परिवार के लोग उन्हें हमेशा सपोर्ट किया रैना बताती है की मेरे इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे परिवार के लोगों को जाता है क्यूंकि जब जिस वक़्त जो चीज की जरूरी होती थी.मेरे फैमिली के लोगों ने पूरा किया इससे मुझे पढ़ाई करने में सहायता मिली यही वजह है की आज मैं यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हाशिल किया हूँ.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार 2 बार असफल होने के बाद बड़े कोचिंग संसथान को छोड़ घर से ही की पढाई गाँव की पहली बेटी बनी आईएएस अधिकारी

गाँव से भी यूपीएससी में हाशिल कर सकते है सफलता

रैना बताती है की ये कोई जरूरी नहीं है की यूपीएससी की पढाई के लिए शहर और बड़े कोचिंग संसथान में ही जाना पड़े. अगर अभ्यार्थी चाहे तो गाँव में रहकर भी अच्छे से तैयारी कर सकते है हाँ भले ही गाँव में थोड़ा सुविधा का अभाव है लेकिन गाँव से सफलता हाशिल करना असंभव नहीं है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...