Vande Bharat Express : भारत की इस समय की सबसे पोपुलर ट्रेनों में से एक ट्रेन है वन्दे भारत एक्सप्रेस इस ट्रेन में सफ़र करने से लोगों के समय की काफी बचत होती है. इसके साथ ही इस ट्रेन में बेहतरीन सुविधा भी दिए जाते है अब खबर आ रही है की यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलाई जायेगी.

जी न्यूज़ के रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा भागलपुर और हावड़ा (कोलकाता) के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. अभी देश के कई सारे ऐसे रूट है जहाँ पर वन्दे भारत ट्रेन को परिचालन के रूप में नहीं लाया गया है लेकिन बहुत जल्द आपको देश के कोने-कोने में यह ट्रेन चलती हुई नज़र आएगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

भागलपुर से हावड़ा के लिए जो वन्दे भारत ट्रेन चलेगी उससे वहां के आस-पास के लोगों को बहुत लाभ मिलेगी और साथ ही इस रूट की कनेक्टिविटी भी बेहतरीन होगी. लोगों का सफ़र भी आरामदायक होने वाला है. अगर रूट की बात अक्रें तो भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन अपने रास्ते में साहिबगंज, बरहरवा, अजीमगंज, कटवा  और नवदीप धाम स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी.

सूत्रों की माने तो यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी बाकी छह दिन चलने वाली है. भागलपुर से हावड़ा के बीच दूरी लगभग 439.57 किलोमीटर की है. वहीँ इस दुरी को तय करने में 7 घंटे ३० मिनट का समय लगेंगे अगर इसकी समय की बात की जाए तो भागलपुर से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...