Bihar Bhgalpur Road News : किसी भी राज्य या शहर के बेहतर विकाश के लिए उस शहर का कनेक्टिविटी बेहतरीन होना बहुत जरूरी है अगर किसी राज्य की कनेक्टिविटी अच्छी है तो वह राज्य भी बहुत विकसित होंगे आज के इस खबर में हम बात करने वाले है बिहार के ऐसे ही कुछ प्रोजेक्ट के बारे में….

आपको बता दे की बिहार में बहुत जल्द 12 करोड़ 54 लाख 53 हजार की बड़ी रकम से खुटाहा सहित १० से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाना है. यह कार्य जून से शुरू किये जायेंगे. वहीँ 12.695 किलोमीटर लंबी सड़कें रूरल वर्क डिपार्टमेंट RWD के देख -रेख में बनेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इस सड़क के बनने से लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगे. यह सड़क की निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत होनी है. वहीँ इसके निर्माण के लिए मेंटेनेंस राशि एक करोड़ एक लाख रुपये शामिल किया गया है. यह कार्य स्टेज बाय स्टेज किये जायेंगे….

पहले स्टेज में भागलपुर से बांका जिले के ढाकामोड तक 515.17 करोड़ की लागत से बनने वाले भागलपुर-हंसडीहा (भलजोर) फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए सभी बिजली के पोल को हटाया जायेगा. इसके लिए बिजली विभाग को 8 करोड़ 34 लाख 88 हजार 557 भुगतान एनएच विभाग को करना है ताकि पोल-तार की शिफ्टिंग किया जा सके.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...