Inspiration
Inspiration

किसी भी मुकाम को हाशिल करने के लिए आपके अन्दर जज्बा होनी चाहिए उसके प्रति लगन और मेहनत होनी चाहिए आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक छोटे से गाँव से आने वाली लड़की प्रीति के बारे में जिन्होंने आज के लोगों को यह बता दिया है की मेहनत से कुछ भी हाशिल किया जा सकता है.

दरअसल हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम प्रीति है और वो तनपुर कुंभीचौड़ के रहने वाली है इन्होने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया है. इनके पिता जी और दादा जी भी आर्मी के रूप में देश की सेवा कर चुके है अब गढ़वाल राइफल्स का चयन मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए हुआ है।

अब तीसरी पीढ़ी के रूप में 11 गढ़वाल राइफल्स का चयन मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए किया गया है. प्रीटी के इस सफलता से उनके घर के साथ-साथ पुरे समाज के लोग खुश है. क्यूंकि प्रीति गाँव के पहली ऐसी लड़की है जो की आर्मी में जाकर देश की सेवा करेगी. प्रीति को इस मुकाम हाशिल करने के लिए हमारी टंके ओर से भी बहुत-बहुत शुभकामनाए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...