बिहार में नेशनल हाइवे का जाल बढ़ता ही जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच तालमेल का फायदा लगातार मिल रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) की दो और योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। जिन योजनाओं को अनुमति दी गई है उनमें एक एनएच-122 बी और दूसरी एनएच 527 ई है। एनएच 527 ई दरभंगा से रोसड़ा के बीच है। इसके निर्माण पर 495 करोड़ रुपए खर्च होंगे और दूसरी सड़क 122 बी हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा है। इसके निर्माण पर 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इन दोनों सड़कों की निविदा होगी।