Special Train Bhagalpur And Jasidih : सावन महीने शुरू होते ही रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है और यह भीड़ होती है सुल्तानगंज जाने वाले लोगों की यह भीड़ होती है बाबा बैधनाथ जाने की रेलवे भी कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलन करती है. और इस बार भी रेलवे ने कई सारे स्पेशल ट्रेन सुल्तानगंज के लिए चलाए है.

रेलवे जसीडिह और सुल्तानगंज में कई सारे पैसेंजर के साथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया है. हलांकि इस सभी ट्रेन के रुकने का टाइमिंग महज ५ मिनट से भी कम समय की दी गई है. दरअसल जो ट्रेन चलाई गई है उसकी लिस्ट हमसे निचे साझा किया है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 
  • भागलपुर एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस
  • भागलपुर अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • एसएमबीटी बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • आनंद विहार मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस

इन सलग-अलग ट्रेनों की अगर टाइमिंग की बात करें तो गाडी संख्या 12254 भागलपुर एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुल्तानगंज में 2:16 बजे है वहीँ गाडी संख्या 13423भागलपुर अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 2:46 बजे सुल्तानगंज में है.

गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 6:03 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. वहीँ अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2:12 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. जबकि कामाख्या गया साप्ताहिक एक्सप्रेस जिसका गाडी नंबर 15620 है और यह ट्रेन 12:17 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...