UPSC Success Story : यूपीएससी एग्जाम भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में से एक परीक्षा है इस परीक्षा में देश के कोने-कोने से अभ्यार्थी भाग लेते है लाखों की संख्या में बैठते है सफलता सिर्फ उन्ही को मिलती है कहा जाता है की इस परीक्षा को पास करने के लिए कठिन परिश्रम और कड़ी मेहनत लगन से पढ़ाई करनी होती है फिर सफलता मिलती है.
आज के इस खबर में हम जिस अभ्यार्थी के बारे में बात कर रहे है उनका नाम वैशाली सिंह है और वो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की रहने वाली है वैशाली के पिता पेशे से एक वकील है. जबकि इनकी मम्मी सुमन सिंह भी वकील ही है.
वैशाली का बचपन का पढ़ाई लिखाई गाँव के ही स्कूल से पूरा हुआ बचपन से ही मन में आईएएस बनने का सपना था वैशाली कुछ समय बाद दिल्ली चली गई. वहीँ कुछ ही दिनों बाद वैशाली की जॉब एक अच्छे कम्पनी में लग गई लेकिन उनका मन पढ़ाई से उतरा नहीं और वो पढ़ाई करती रही.
वैशाली यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और एक सिरे से तयारी करना शुरू कर दी और जब पहली बार वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा दी तो उसमें उन्हें सफलता नहीं मिला हलांकि वो हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रही और दुसरे बार में पुरे ऑल ओवर इंडिया में वैशाली को ८वीं रैंक मिला और वो आईएएस अधिकारी बनी.