दोस्तों हमारे यहाँ माता-पिता के बाद गुरु का स्थान दिया गया है कहा गया है की जो मेरा मार्गदर्शन करते है वो भगवन के सवरूप होते है. और हर एक बताया जाता है हर एक सफल छात्र-छात्रायें के पीछे एक सफल शिक्षक का हाथ होता है आज के इस खबर में कुछ ऐसी ही कहानी आपको बताने जा रहे है.

दोस्तों कहीं भी किसी शिक्षक का छात्र यदि अच्छे से पढ़-लिखा लेता है और अच्छे पद पर जाता है तो उसका गुरु का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. और सभी शिक्षक यही सोचते अहि की हमारे छात्र पढ़-लिखकर अच्छा करें और देश को आगे बढाने में अपनी भिमिका निभाये.


दोस्तों पिछले कुछ दिनों से एक विडियो सोशल मीडिया पर अधिक वायरल हो रही है जिसमें एक शिक्षक एक पुलिस ऑफिसर से बात करते नज़र आ रहे है साथ में उन्हें कुछ पैसे भी दे रहे है दरअसल ये शिक्षक और पुलिस ऑफिसर दोनों के बहुत पुराने नाते है.

जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की यह पुलिस ऑफीसर इस शिक्षिका के बहुत पुराने छात्र है और ऐसा बताया जा रहा है की यह शिक्षिका ने इस पुलिस ऑफिसर को बचपन में पढाई थी जब यह पुलिस अधिकारी बना तो अपने बचपन के शिक्षक से मिलने गया ये विडियो उस वक़्त का है.

दोस्तों जरा यह विडियो को गौर कीजिये यह शिक्षिका के लिए यह पल कितना इमोशनल रहा होगा जब उसका छात्र एक बड़े लेवल का पुलिस अधिकारी बनकर स्कूल में आया वो पल बहुत गर्व करने वाला होगा वो शिक्षिका अपने बछो से उसके बारे में बताती भी है.

बछो देखो आज पढ़-लिखकर यह सिर्फ ना की देश का विकाश किया बल्कि अपना भी किया साथ-साथ अपने माता-पिता सहित पुरे समाज का भी विकाश किया इसीलिए आपलोग भी मन लगाकर पढ़िए और देश का विकाश किये बाकी ऐसे छात्र और गुरु को हमारी टीम के ओर से हार्दिक बधाई खूब आगे बढिए और देश को आगे बढाने में अपनी अहम भूमिका निभाइए हलांकि यह विडियो कुछ पुराणी बताई जा रही है जिसे sonuroy_82 नाम के किसी शख्स ने अपने आईडी से ट्वीटर पर शेयर 20 मई 2022 को शेयर किया है.
