Bhagalpur Train Schedule: अप्रैल खत्म होने वाला है सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी दे दी गई है. सभी लोग घुमने के लिए आ रहे है बहुत लोग घुमने के लिए अपने घर से दुसरे जगह जा रहे है. ऐसे में देखा गया है की स्टेशन पर बहुत भीड़ एक साथ हो जाति है.

साथ ही ट्रेन में भी लोगों को सीट नहीं मिलती है इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिससे की यात्रिओं को बहुत सुविधा मिलने वाली है. आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 08014 रांची – भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रांची से चलायी जाएगी।

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

ट्रेनों में लोगों को दी अजएगी स्पेशल सुविधा जानिये कितने होंगे कोच

  1. द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच
  2. वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच
  3. वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच
  4. एसएलआरडी का 01 कोच
  5. जनरेटर यान का 01 कोच
  6. सामान्य श्रेणी के 06 कोच

इसके अलावा अगर हम ट्रेन की समय सारणी की बात करें तो इसके लिए निचे दी गई सारणी से आप स्पष्ट तौर पर समझ सकते है बाकी अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या डायल करें 139.

रांची प्रस्थान गुरुवार 23:25 बजे
मुरी आगमन 00:30 बजेप्रस्थान 00:32 बजे
बोकारो स्टील सिटीआगमन 01:40 बजेप्रस्थान 01:45 बजे
धनबाद आगमन03:45 बजेप्रस्थान 03:50 बजे
जसीडीहआगमन 06:47 बजेप्रस्थान 06:49 बजे
किउलआगमन 09:02 बजेप्रस्थान 09:04 बजे
भागलपुरआगमन शुक्रवार12:00 बजे
रांची प्रस्थान (गुरुवार) – 23:25 बजे
मुरी आगमन – 00:30 बजे, प्रस्थान – 00:32 बजे
बोकारो स्टील सिटी आगमन – 01:40 बजेप्रस्थान – 01:45 बजे
धनबाद आगमन –03:45 बजेप्रस्थान – 03:50 बजे
जसीडीह आगमन – 06:47 बजेप्रस्थान – 06:49 बजे
किउल आगमन 09:02 बजेप्रस्थान 09:04 बजे
भागलपुर आगमन 12 बजे
input – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...