कोई भी बड़े परीक्षा को पास करने के लिए बड़े लेवल की तैयारी करनी होती है तब जाकर वह परीक्षा को आप पास कर पायेंगे आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक बेहद होनहार युवा के बारे में…

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

दरअसल हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा जिले के तहत आते शाहपुर गोरडा के रहने वाले युवक रजत कुमार के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर CDS का एग्जाम निकालकर यह साबित कर दिया की कुछ भी असंभव नहीं है.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

आपको बता दूँ की रजत को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है रक्षा सेवा यानी कि सीडीएस (CDS) परीक्षा में रजत को पुरे देश में में पहला स्थान हाशिल हुआ है. इससे रजत के परिवार के लोग काफी ख़ुशी है.

दोस्तों आसान नहीं होता यूँ किसी बड़े परीक्षा में पहला स्थान हाशिल करना रजत को इस परीक्षा में कामयाबी मिली है इससे उनके माता-पिता सहित पुरे परिवार के लोग खुश है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...