Posted inBihar

बिहार के राजधानी पटना को बड़ी सौगात कन्हौली-रामनगर 6 लेन सड़क का जल्द होगा निर्माण, 797 करोड़ होंगे खर्च…

बिहार के राजधानी पटना के कन्हौली-रामनगर हाईवे का काम जेएसपी एजेंसी को मिला है। 7 पैकेज में बंटी इस परियोजना के पहले पैकेज के तौर पर कन्हौली-रामनगर हिस्से (39 किलोमीटर) का अब निर्माण शुरू हो जाएगा। बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। एनएचएआई ने सिक्स लेन वाली इस सड़क की अनुमानित लागत 823 करोड़ तय की थी, लेकिन जेएसपी ने 797 करोड़ में ही बना देने का निर्णय किया है। अब 797 करोड़ की लागत से चमकेगा पटना की सड़क हो सकेगा तो कम हो सकेंगे जाम की समस्या भी ! और सबसे खास बात यह रोड की ये होगी की सड़क के दोनों और 3 फुट ऊंची बाउंड्री का भी निर्माण किया जाएगा |