aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

बिहार के राजधानी पटना के कन्हौली-रामनगर हाईवे का काम जेएसपी एजेंसी को मिला है। 7 पैकेज में बंटी इस परियोजना के पहले पैकेज के तौर पर कन्हौली-रामनगर हिस्से (39 किलोमीटर) का अब निर्माण शुरू हो जाएगा। बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। एनएचएआई ने सिक्स लेन वाली इस सड़क की अनुमानित लागत 823 करोड़ तय की थी, लेकिन जेएसपी ने 797 करोड़ में ही बना देने का निर्णय किया है। अब 797 करोड़ की लागत से चमकेगा पटना की सड़क हो सकेगा तो कम हो सकेंगे जाम की समस्या भी ! और सबसे खास बात यह रोड की ये होगी की सड़क के दोनों और 3 फुट ऊंची बाउंड्री का भी निर्माण किया जाएगा |

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की राजधानी पाटने के कन्हौली रामनगर सिक्स लेन सड़क बिहटा के पास स्थित कन्हौली से प्रारंभ होकर सदीसोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते पटना-मसौढ़ी पथ पर लखना के पास रामनगर (एसएच-78) तक यह सड़क बनेगी। इसके साथ-साथ इस परियोजना के निर्माण हो जाने के बाद पटना के साथ-साथ सारण और वैशाली जिलों को भी इस सिक्स लेन सड़क से काफी फायदा होगा। इसके निर्माण होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके निर्माण होने से यातायात की वयवस्था पहले से और सुन्दर और अच्छी होगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...