Overview:

* भोपाल में लगातार एक हप्ते से हो रही है मुश्लाधार बारिश
* तापमान भी घटकर इन दिनों 22 से 24°C पर आ गई है.
* भोपाल में इन दिनों हरी-भरी वादियां और कूल-कूल हवाएं चलती है.

Bhopal Rain News: भारत देश के कई राज्यों में अभी मानसून का आगमन जारी है. जिस वजह से उस राज्य की मौसम इन दिनों काफी सुहाना लग रहा है. आपको बता दे की बिहार राज्य के साथ – साथ मध्यप्रदेश राज्य में भी मानसून का आगमन कई दिनों से आई हुई है. मध्यप्रदेश में मानसून का आगमन से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले हप्ते से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से भोपाल में मौसम इन दिनों काफी सुहाना लग रहा है. हालाकिं इन मौसम के बिच दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान है.

तो आज का खबर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की खबर है. नवाबों के शहर भोपाल में इन दिनों लगातार बारिश होने से मौसम सुहाना है. भोपाल शहर के चारो बगल की हरियाली अभी खिली हुई है. आपको बता दे की पिछले हप्ते भोपाल में खूब वर्षा हुई है. जिस वजह से भोपाल के बुधनी घाट, बंंगरसिया पहाड़ी पर झरने फूट पड़े हैं और महादेव पानी पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. भोपाल की झीलें, नाले और ताल-तलैया भी अभी पानी से लबालब हैं. जो दिल्ली वालों लोगों के लिए गर्मी से राहत देने के लिए अभी फ़िलहाल बेहतरीन घुमने वाले जगह है.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

भोपाल में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से भोपाल शहर के तापमान भी अभी काफी आरामदायक 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने हुए है. इस तापमान में दिल्ली वाले लोगों को घुमने में न गर्मी का ऐहसास होगा ना ही ठंड का ऐहसास होगा बल्कि इस मौसम मेंभोपाल की झीलें और पहाड़ो पर घुमने में काफी ज्यादा आनंद महसूस होगा. भोपाल में इन दिनों लगातार बारिश होने से दिन भर ठंडी हवाएँ, भीनी-भीनी मिट्टी की खुशबू और चारों ओर पसरी हरियाली अभी दिखाती है. जिस वजह से अभी इस मौसम में यहाँ घुमने आने वाले हर लोग को तुरंत तरोताजा कर देती है.

आपको बता दे की भोपाल शहर में घुमने वाले प्रमुख जगह कोलार डैम, केरवा डैम, कलियासोत डैम, भोपाल की बड़ी और कई छोटी झीलें उपलब्ध है. इसलिए भोपाल शहर को “झीलों की नगरी” कहा जाता है.  इस मौसम में लोगों को यहाँ घूमना और भी यादगार बन जाता है. भोपाल शहर सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. इस सुहावने मौसम में शहर की ऐतिहासिक इमारतों, संग्रहालयों और झीलों के किनारे टहलना एक अद्भुत अनुभव देता है. इस मौसम में यहाँ घुमने वाले लोग शिमला-मनाली जैसी शानदार जगहों को घूमना भूल जायेंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...