Overview:

* Airtel ने 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर मचाया तहलका
* Airtel यूज़र्स को अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

अगर आपके पास भी Airtel का सिम है तो आप हो जाएँ खुश क्योकिं Airtel टेलिकॉम कंपनी ने मार्केट में इन दिनों पुरे 1 साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी वाले 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को पेश किया है. इस प्लान में यूज़र्स को कम खर्च में ही 1 साल तक की वैलिडिटी और उसके साथ – साथ यूज़र्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग के साथ भरपूर डेटा भी यूज़ करने के लिए मिल रहा है. हाल ही में Airtel टेलिकॉम कंपनी ने मार्केट में 365 दिन की वैलिडिटी वाले जिस 3 सस्ते रिचार्ज प्लान को पेश की उसमे एक है 1,799 रूपए वाला रिचार्ज प्लान दूसरा है 2,999 रूपए वाला एवं लास्ट और तीसरा रिचार्ज प्लान है सिर्फ 179 रूपए वाला रिचार्ज प्लान.

Airtel के 1,799 रूपए वाला रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये सारी बेनिफिट्स…

  • वैलिड: पूरे 365 दिन यानि 1 साल तक
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पुरे 1 साल तक
  • SMS: 3600 SMS यानि 1 दिन में 10 SMS का औसत
  • डेटा: 24GB कुल डेटा पूरे साल के लिए
  • Wynk Music का फ्री एक्सेस
  • Hello Tunes की सुविधा

Airtel के 2,999 रूपए वाला रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये सारी बेनिफिट्स…

  • वैलिड: 365 दिन तक
  • डेटा: 1 साल तक प्रत्येक दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा यानि कुल 730GB डेटा
  • कॉलिंग: पुरे 1 साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स
  • SMS: 1 साल तक प्रतिदिन 100 SMS भेजने के सुविधा
  • Amazon Prime Video (मोबाइल वर्जन) – 1 साल के लिए फ्री
  • Apollo 24/7 Circle – 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • Wynk Music और Hello Tunes फ्री

Airtel के 179 रूपए वाला रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये सारी बेनिफिट्स…

  • वैलिड: 365 दिन यानि पुरे
  • 1 साल तक सिर्फ एक्टिव नंबर रहने के लिए इनकमिंग कॉल की सुविधा
  • आउटगोइंग कॉल, डेटा या SMS की सुविधा नहीं ( इसके लिए आप अलग से टॉप-अप कर सकते हैं)

Airtel के 1,799 रूपए वाला रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो रेगुलर डेटा यूज करते हैं जैसे अगर सिर्फ कॉलिंग या WhatsApp के लिए इंटरनेट यूज करते हैं और उसके आलावा उन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती तो यह प्लान उन यूज़र्स के लिए काफी परफेक्ट है. वही Airtel के 2,999 रूपए वाला रिचार्ज प्लान उन Airtel यूजर्स के लिए बेहतर साबित होंगे जिनको हर दिन ढेर सारा डेटा की जरुरत होती हैं चाहे सोशल मीडिया हो या वीडियो स्ट्रीमिंग या आप रोजाना ऑनलाइन रहते हैं, वीडियो देखते हैं, गेमिंग करते हैं या मीटिंग अटेंड करते हैं तो Airtel का यह प्लान उन यूज़र्स को हर जरूरत पूरी करता है. हालाकिं Airtel के 179 रूपए वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ इनकमिंग कॉल्स के लिए रखते हैं. और रिचार्ज का खर्च कम से कम रखना चाहते हैं उनके लिए Airtel का सबसे सस्ता सालाना प्लान 179 रूपए वाला रिचार्ज प्लान बेहतर है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...