Overview:
* सोने - चाँदी खरीदने वाले ग्राहकों हो जाएं खुश
* लगातार तीसरे दिन भी पटना में`नहीं बढ़ा सोना - चांदी का दाम
* सोने - चाँदी में निवेश करने वाले लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
बिहार में सबसे ज्यादा अगर कही सोने – चाँदी की बिक्री होती है तो वह जगह राजधानी पटना के सर्फरा बाजार है इस जगह पुरे बिहार में सबसे ज्यादा सोने – चाँदी की बिक्री होती है. अभी का समय सोने – चाँदी ग्राहकों के लिए बहुत ही कीमती समय है. क्योकिं अभी दो – तीन दिनों से बिहार की राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में सोने – चाँदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शनिवार के दिन के रेट के अनुसार ही आज राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में में सोने – चाँदी की बिक्री हो रही है.
आपको बता दे की अभी बिहार में शादियों का सीजन खत्म होने के कारण सोने और चाँदी की मांग भी काफी कम हो गई है. जिस वजह से राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में सोने – चाँदी की कीमतों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. जैसे ही फिर शादी का सीजन नजदीक आएगी फिर मार्केट में सोने – चाँदी की डिमांड बढ़ेगी जिससे ऑटोमेटिक ही इसकी दामों में भी बढ़ोतरी की जाएगी. हालाकिं अभी का समय खासकर सोने – चाँदी में निवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया समय है.
आपको बता दे की सोने – चाँदी निवेशक अभी सस्ते कीमत में खरीदकर आने वाले शादियों के सीजन में महंगे दाम में बेचकर काफी मुनाफा कमाएंगे. आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोना शनिवार दिन के रेट के मुकाबले ही 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में आज भी बिक रहा है. अगर आज इसकी कीमत में जीएसटी जोड़ दी जाएं तो आज इसकी कीमत 1,02,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वही आज पटना के सर्फरा बाजार में बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 92,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
सोने के आलावा आज चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी पटना के सर्फरा बाजार में चाँदी 1,07,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. आज पटना के सर्फरा बाजार में हॉल मार्क वाली चांदी के आभूषण की बिक्री 105 रुपये प्रति ग्राम हो रही हैं. आज पटना में 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,000 रुपये है. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के आभूषण का एक्सचेंज रेट आज 73,100 रुपये हैं. सोने के आलावा आज चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले चाँदी आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रुपये प्रति ग्राम है.