Overview:
* बहुत जल्द जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार
* सिर्फ डेढ़ घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा
* 5544.25 करोड़ रूपए से दीघा कोईलवर जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार
बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, इस बार बिहार फिर से चमकने वाली है जीं हाँ दोस्तों इस साल बिहार राज्य में विधानसभा का चुनाव होने है जिसको लेकर बिहार में कई सारे टेंडर राज्य सरकार द्वारा इस साल मिली है. आपको बता दे की अभी हाल फ़िलहाल में बिहार राज्य की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ को विस्तार करने की टेंडर राज्य सरकार द्वारा मिली है. आपको बता दे की इस टेंडर में जेपी गंगा पथ को विस्तार करके कोईलवर तक फोर लेन सड़क बनेगी जिसके बाद इस फोरलेन सड़क पर वाहन फर्राटे करते हुए सिर्फ डेढ़ घंटे में राजधानी पटना से बक्सर पहुँच जायेंगे.
बिहार में जेपी गंगा पथ का विस्तार होने से सिर्फ पटना से बक्सर का सफ़र ही आसन ही नहीं होगा बल्कि बक्सर के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली जाना भी बेहद आसान हो जायेगा. खबरों की मानो तो इस टेंडर में बिहार के जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर तक किए जाने की योजना है. जेपी गंगा पथ का विस्तार का टेंडर भी जारी कर दिया गया अब जल्द ही इस सड़क के विस्तार होने के लिए एक अच्छी एजेंसी का चयन किया जाएगा. जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. कई सारे लोगों के द्वरा उम्मीद लगाई जा रही है कि जेपी गंगा पथ का विस्तार 4 साल में पूरा कर दिया जाएगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 7 जुलाई को जेपी गंगा पथ के विस्तार के लिए एजेंसियों के साथ प्री-बिड मीटिंग होगी. जिसके बाद 28 जुलाई तक कई सारे अच्छी एजेंसियां इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर भरेंगे. एजेंसियां के द्वारा टेंडर भरने के बाद अगले दिन यानी कि 29 जुलाई को इसका टेंडर खुलेगा और उसमे से एक अच्छी एजेंसी को इस जेपी गंगा पथ का विस्तार के लिए चयन कर लिया जाएगा. एजेंसी का चयन हो जाने के बाद तुरंत ही इस जेपी गंगा पथ का विस्तार का कार्य शुरू कर दी जाएगी.
वही आपको हम बता दे की जेपी गंगा पथ का विस्तार में कोईलवर तक बनने जाने वाले इस फोर लेन रोड की कुल लंबाई 35.65 किमी होगी. इसमें से 18 किमी गंगा नदी में एलिवेटेड फोरलेन बनेगा और 17.65 किमी एटग्रेड फोरलेन बनेगा. कोईलवर तक बनने जाने वाले यह नया फोरलेन रोड पूर्व में जेपी गंगा सेतु के पास दीघा में जुटेगा तो पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नद पर बने सिक्स लेन पुल से जुड़ जायेगा. वही जानकारी के लिए आपको हम बता दे की जेपी गंगा पथ में दीघा से कोईलवर तक इस नई फोरलेन सड़क का निर्माण 5544.25 करोड़ रूपए से किया जायेगा.
बिहार के जेपी गंगा पथ में दीघा से कोईलवर तक इस नई फोरलेन सड़क के बन जाने से कई सारे फायदे मिलेंगे सबसे पहले आपको हम बता दे की इस पथ में नई फोरलेन सड़क के बन जाने से पटना-बक्सर की दूरी कम होकर सिर्फ डेढ़ घंटे में तय कर लिया जायेगा. इसके साथ में बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए देश के राजधानी दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा. इन सब के आलावा जेपी गंगा पथ में में इस नई फोरलेन सड़क से राजधानी पटना से दानापुर, शाहपुर और बिहटा बाजार को भी आपस में जोड़ा जायेगा. इसके अलावा पटना में इस कॉरिडोर से दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, वीर कुंवर सिंह आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु भी आपस में जुड़ेंगे.