Realme 11 Pro Review
Realme 11 Pro Review

Realme 11 Pro Review: गिग्ग्ज मोबाइल निर्माता कंपनी Realme ने कुछ दिन पहले ही Realme 11 Pro को भारत में लॉन्च किया है. और इसकी खासियत यह है की Realme 11 Pro में दो फोन आते हैं. जिसमे पहले का नाम Realme 11 Pro है. जबकि दुसरे का नाम Realme 11 Pro+ रखा गया है. लेकिन दोनों के कीमत में थोरा अंतर है.

Realme 11 Pro Review
Realme 11 Pro Review

यह भी पढ़ें : OPPO ने बताई OPPO Reno 10 5G की कीमत, मिलेगी 64MP का रियर कैमरा और बहुत कुछ

Realme 11 Pro में Display 6.7inch FHD का दिया जाता है. साथ में 100MP OIS ProLight Camera दिया जाता है. जबकि Realme 11 Pro में बैटरी 5000mAh का दिया जाता है. इतना ही नही दोस्तों इस चार्ज करने के लिए 67W SUPERVOOC चार्जर भी दिया जाता है. जिससे Realme 11 Pro जल्दी चार्ज हो सके.

Realme 11 Pro की थिकनेस 8.7mm की है. आपको बता दे की Realme 11 Pro का वजन 191g है. जिसे आप आसानी से हांथ में रख सकते है. और इसे लेकर कही घूम भी सकते है. इस फोन की एक खासीयत यह है की ये फुल चार्ज पर पूरे दिन का बैकअप दे सकती है. जिससे आप पूरा दिन मजे से फोन चला सकते है.

यह भी पढ़ें : 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च iQOO Neo 7 Pro 5G, मिलेगी 50MP कैमरा और बहुत से फीचर्स

Realme 11 Pro को चार्ज होने में कम समय लगता है यानी की सिर्फ 45 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. जो की इसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जर दिया जाता है. जबकि मार्केट में धूम मचाने के लिए लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M34 5G