tata altroz
tata altroz

भारत की सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जिसके वाहन की पूरी दुनिया में डिमांड रहती है. दोस्तों टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. जो की अब टाटा मोटर्स ने इसके सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया है.

यह भी पढ़ें : Hyundai ने किया एक साथ तीन SUV को लॉन्च, तीनों में मिलते है जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

tata altroz
tata altroz

लेकिन हुंडई आई20 के बाद ये सेग्मेंट की दूसरी कार है. जिसमे सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है की ये टाटा की सबसे बढ़िया कार है. जो सनरूफ (Sunroof) के साथ आती है. जो की अब Tata Altroz को कुल 13 नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

आपको बता दे की वेरिएंट्स में मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ को रखा गया है. और यह टर्बो-पेट्रोल, डीजल और CNG मिला कर कुल 16 वेरिएंट में में आता है. वही इसकी शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये है. जो की यह सनरूफ से लैस वेरिएंट की एक्स-शोरूम है.

यह भी पढ़ें : Upcoming SUV’s in June: जून महीने गाड़ियों की होगी हैट्रिक लॉन्चिंग, आएँगे ये 3 जबरदस्त SUV गाड़ियां

वही सनरूफ से लैस वेरिएंटस की कीमत को देखे तो यह रेगुलर मॉडल की तुलना में तकरीबन 45,000 रुपये तक महंगे हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे की हुंडई आई20 के टॉप वेरिएंट्स में भी सनरूफ से लैस गाड़ीयो जैसा फीचर्स मिलता है.