दोस्तों जब भी आप कहीं सफ़र करने जाते होंगे तो आपके मन में एक सवाल जरूर हमेशा रहता होगा की खाने पिने को लेकर ट्रेन में कैसा पानी मिलेगा कैसा खाना मिलेगा? लोगों के मन में पहले से ही ऐसा धारणा बना हुआ है की स्टेशन पर से खाना और पानी गन्दा होता है.

लेकिन दोस्तों आजे के इस खबर में हम आपको बताने वाले है की अब आपको स्टेशन में जाने के बाद खाने-पीने को लेकर डरने की कोई बात नहीं है. क्यूंकि रेलवे अब आपको महज कम कीमत में स्टेशन पर बढ़िया खाना और स्वच्छ पानी की वयवस्था कराएगा.

यह अनोखा और शानदार पहल IRCTC के द्वारा किया जा रहा है. वहीँ खाने के लिए रेलवे लोगों को महज २० रुपया में नाश्ता का एक पैकेट देगी वहीँ भरपेट खाने के लिए ५० रुपया चार्ज देना होगा वहीँ सबसे बड़ी बात यह है की यह स्टाल जनरल डिब्बे के ठीक सामने लगा होगा.

और इस स्टाल पर पानी भी उपलब्ध होंगे जिसका कीमत महज 3 रुपया होगा यह सुविधा फिलहाल रेलवे १०० स्टेशनों पर शुरू करने जा रही है. अब जेनरल क्लास में भी सफ़र करने वाले लोगों को अच्छा खाना और पानी मिल पायेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...