दोस्तों यह कहानी एक पुलिसवाले पिता पुत्र की है जिसे सुन शायद आप भी भावुक हो जायेंगे. जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की हम आज के इस खबर में जिसके बार एमे बताने जा रहे है दरअसल वो पहले एक सिपाही थे और वो अपनी पूरी जीवन मेहनत करके अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर आईपीएस बनाये.

दोस्तों वो पल कितना गर्व करने वाला होगा जब किसी सिपाही पिता का प्रमोशन हो और उनके वर्दी पर उनके आईपीएस बेटे स्टार लगाये. यह पल अपने आप में काफी बड़ा होता है दोस्तों हम जिनके बारे में बात कर रहे है उनका नाम जनार्दन सिंह है और जनार्दन सिंह उत्तरप्रदेश के रहने वाले है.

और इनके बेटे अनूप सिंह जो की साल 2014 बैच के आईपीएस अधकारी है. दोस्तों जब कुछ समय बाद जनार्दन सिंह को नौकरी में प्रमोशन मिलती है तो जनार्दन सिंह के वर्दी पर स्टार लगाने वाले अधिकारी कोई और नहीं होता है. बल्कि उनके अपने बेटा ही रहता है दोस्तों आपको बता दूँ की इस दुनिया में एक माता-पिता ही है जो चाहते है हमारे बच्चे हमसे भी आगे बढे.

जनार्दन सिंह का शुरूआती समय से ही सपना था की मेरा बेटा पढ़-लिखकर अच्छा अधिकारी बने वहीँ आपको बता दूँ की पीछे साल 2022 से अनूप सिंह एसपी टेक्निकल सर्विसेज के पद पर तैनात है और उनके पिताजी की भी अधिकारी रैंक पर पोस्टिंग हो गई है बाकी इस पिता और बेटे की कहानी को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
