दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान बात नहीं होता है इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थी दिन-रात तैयारी करते है तब जाकर उनको सफलता मिलती है. आज के यह खबर हम बात करने वाले है एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में चार बार असफल हुए लेकिन वो फिर भी हार नहीं माने.

हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम मिथुन प्रेमराज है और और मिथुन प्रेमराज का घर केरल के कोझीकोड जिले के एक छोटे से शहर वताकारा के रहने वाले है और इनका बचपन का पढाई लिखाई गाँव से ही हुआ ये सीबीएसई से अपनी इंटर तक की पढ़ाई पूरी किये.

उसके बाद ये मेडिकल लाइन में चले गए पुडुचेरी स्थित जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन से अपना मेडिकल की पढाई पूरी किया. और कुछ समय बाद डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी की पढाई करना शुरू किया.

और उसके बाद और लगातार चार बार असफल होने के बाद आखिरकार प्रेमराज को पांचवी बार में सफलता हाथ लगी. आपको बता दूँ की प्रेमराज को 12वीं रैंक मिला और वो आईएएस अधिकारी बने.

चार बार असफल होने के बाद भी नहीं माने हार
