दोस्तों अभी के समय में हमारे देश में एकता की नामोनिशान धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है एक समय पहले हुआ करता था जब सभी लोगों में एकता रहती थी आज तो भाई-भाई में टूट है बाप-बेटे में टूट है सब अकेले रहना चाहता है. लेकिन आज हम भारत के एक परिवार के बारे में आपको बतायेंगे जो एकता के नाम पर मिसाल है.

दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोगों को छोटा फैमिली पसंद है. लेकिन दोस्तों हम जिस परिवार के बारे में बात कर रहे है. उस परिवार में करीब 39 लोग रहते है एक साथ आज के समय में जहाँ कहा जाता है छोटा परिवार खुशीहाल परिवार वहीँ उसके लिहाज से मिसाल है यह परिवार.

परिवार के सदस्य के सभी लोगों का खाना बनता है एक साथ वहीँ पुरे घर में चलती है बुजर्गों की बात घरों में बहु के बिच चलता है पूरा माँ का मंत्र और दोस्तों सबसे ख़ास बात यह है की परिवार में किसी सदस्य को किसी के साथ कभी झगड़ा नहीं होता है. सभी लोग करते है एक दुसरे का आदर.

39 लोगों का खाना बनता है एक साथ चार पीढ़ी रहती है एक साथ कभी नहीं होता किसी में झगड़ा
