आइए दोस्तों आज के इस खबर में हम बताने जा रहे हैं देश के एक ऐसे महिला के बारे में जो बाड़हवी में फेल होकर भी उन्होंने एक ऐसे दिमाग लगाया कि आज उससे वह ₹40000 की महीना कमा लेती है उन्होंने अपने मोबाइल से सीखकर कच्ची खानी तेल का बिजनेस शुरू किया.

और आज उनका बिजनेस खूब चल रहा है उन्होंने शुरू में 1 दिन में 10 से 12 लीटर तेल ही निकालते थे लेकिन आज वह 1 दिन में 40 से 50 लीटर तेल निकाल लेते हैं और उससे उसकी कमाई भी अच्छी होने लगी. दोस्तों हम जिस महिला के बारे में बात कर रहे है उनका नाम शैलजा बने है.

शैलजा बने काले का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था हमें मात्र अपनी 10 साल की उम्र में ही उसका परिवार गुजरात के वडोदर शहर में शिफ्ट हो गई थी. शैलजा ने पहले पापर बेचने का काम करती थी और तभी साल 2018 में 3 लाख लगाकर शुद्ध कच्ची घानी तेल का बिजनेस शुरू किया था.

दोस्तों अगर हम शैलजा बेन की पढाई लिखाई के बारे में बात करें तो शैलजा बेन मैट्रिक पास है और उसे इंटर में क्रॉस लग गया था उसके बाद उनका विवाह भी हो गया था.

शैलजाबेन का पति का नाम राजेश है जो कि एक पेट्रोलियम कंपनी में कार्य करते हैं शैलजाबने को एक बेटा और एक बेटी भी है उनका बेटा विदेश में हैं और उनकी बेटी बेंगलुरु में अपनी शिक्षा पूरी करने गई है और इनका सभी परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं.
