दोस्तों अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी अहम् जी हाँ दोस्तों दरअसल इस खबर में हम बात करने वाले एक ऐसे किसान के बेटे के बारे में जिन्हों एअपने मन में ठाना आईएएस बनने का और बनकर दिखा दिया.

दोस्तों अगर आपके हौसला बुलंद है तो दुनिया के की ताकत आपको सफलता पाने से नहीं रोक सकता है. कुछ ऐसा ही करके दिखाया है महाराष्ट्र के एक छोटे से गाँव के रहने वाले किसान के के बेटे ने जी हाँ दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है नवजीवन पावर के बारे में….

नवजीवन पावर का जन्म भाद साधारण परिवार में हुआ था लेकिन इन्होने कभी हिम्मत नहीं हारी चाहे लाकह मुसीबत इनके जीवन में आई इन्होने सबका डटकर मुकाबला किया इनका बचपन का शिक्षा दीक्षा गाँव में ही सम्पन्न हुआ उसके बाद इंटर करने के बाद स्नातक की पढाई पूरी की.

ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होने अपना लक्ष्य यूपीएससी को बनाया रास्ते में बहुत सारे ठोकरे आई लोग कहते थे यूपीएससी तेरे बस की बात नहीं तुझसे नहीं हो पायेगा लेकिन नवजीवन पावर ने कभी हार नहीं माना और असंभव को भी संभव करके दिखाया आज पूरी दुनिया नवजीवन पावर के हौसले को सलाम करता है.
