जब लड़की को गरीब बच्चे का हालत नहीं देखा गया तो वकालत छोड़ आईएस की करने लगी तैयारी सफलता मिलने पर ख़ुशी से झूम उठा परिवार

दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसी हौसले वाली लड़की के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बदल दी पूरी कायनात जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है है वैशाली सिंह के बारे में जिससे जब गरीब बच्चे का गरीबी नहीं देखा गया तब यह अपने मन में ठान ली आईएस बनने का.

Image Credit – Instagram

दोस्तों एक कहावत है की न्सफ्लता एक दिन में नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिलती है इसी विचारधारा पर चलकर वैशाली सिंह ने जो कार्य किया है वो आपने-आप में बहुत लाजवाब है आपको बता दूँ की वैशाली सिंह ने भारत के सर्वश्रेष्ठ एग्जाम में से एक एग्जाम यूपीएससी की परीक्षा में 8वीं रंक हाशिल की.

Image Credit – Instagram

हलांकि इससे पहले उसे बहुत संघर्ष भी करना पड़ा था दोस्तों आपको बता दूँ की वैशाली पहले वकील थी. लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा वक़्त भी आया जब उन्हें वकालत छोड़ना पड़ा उसके बाद वो यूपीएससी की तैयारी में जुट गई लेकिन पहले प्रयास ने उन्हें सफलता नहीं मिली.

Image Credit – Instagram

दोस्तों पहले प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर वैशाली थोड़ा तो निराश हुई लेकिन वो हिम्मत नहीं हारी और फिर से अपनी तैयारी पहले की अपेक्षा और तेज कर दी और दुसरे बार में वैशाली को न सिर्फ सफलता मिला बल्कि टॉपर के लिस्ट में नाम भी गया.

Image Credit – Instagram

दुसरे प्रयास में बनी टॉपर वैशाली सिंह

Image Credit – Instagram