दोस्तों एक पिता का दुनिया का सब सुख और दौलत तब हाशिल हो जाता है जब उनके बच्चे पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बन जाते है और तो वह पल कोई भी माता-पिता के लिए बहुत सुखमय होता है आज के इस खबर में हम बात करने वाले एक ऐसे ही गरीब पिता के बारे में जो की अपने बेटी को पढ़ाने के लिए बेचते थे चावल बेटी ने भी आईएस बनकर किया पिता के सपना को पूरा.

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है आईएस एनीस कनमनी जॉय के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत देश के सर्वश्रेष्ठ एग्जाम यूपीएससी में सफलता हाशिल कर अपने पिता के सपना को पूरा किया. उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया लेकिन कभी भी इस चीज को अपने पढाई के प्रति बाधा नहीं बनने दिया.

दोस्तों एनीस कनमनी जॉय का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था आपको बता दूँ की उनका जन्म दक्षिण भारत में स्थित राज्य केरल के पिरवोम नामक जिला स्थित एक छोटे से गाँव पंपाकूडा में हुआ था. और इनके पिताजी पेशे से किसान थे गाँव में ही खेती का काम करते थे.

लेकिन कम संसाधन होने के बाबजूद भी एनीस कनमनी जॉय ने हर नहीं मानी और मेहनत करती रही और इनके पढाई के लिए इनके पिताजी चावल बेचकर इन्हें पैसे देते थे. एनीस कनमनी जॉय ने भी अपने पिता जी का मान सम्मान और प्रतिष्ठा खूब बढ़ाया जब वो आईएस बन गई.

आईएस बनकर बेटी ने बढ़ाया पिता का मान सम्मान
