दोस्तों अगर आप कोई चीज को पूरी शिध्त के साथ चाहते है और उसके प्रति मेहनत करते है तो उस चीज को पाने से दुनिया के कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकता दोस्तों आज के भी ये खबर कुछ ऐसी ही है दरअसल घरवाले निधि का करना चाहते थे शादी लेकिन निधि ने घर वाले को मात्र 6 महीने का माँगा वक़्त .

और मात्र 6 महीने में ही अपने मेहनत के बदौलत देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में अपना जलवा दिखाई और बनी आईएस ऑफिसर दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है निधि सिवाच के बारे में निधि सिवाच बचपन से ही पढने-लिखने में काफी तेज तरार छात्रा थी.

दोस्तों जब पहली बार निधि आईएस के परीक्षा में सफल नहीं हो पाई तो उसके घर के लोग उसके लिए लड़का ढूंढने लगे और उसके लिए शादी करने के लिए रिश्ता ढूंढने लगे. यही सब में अपनी शादी के बात को लेकर निधि घरवाले से नराज़ हो गई क्यूंकि उसे पढना था.

लेकिन घरवाले उनकी शादी करने को उन पर बार-बार प्रेशर बना रहे थे लेकिन इसी बिच निधि ने अपने घर वाले से बात किया और उन लोगों से मात्र 6 महीने का वक़्त माँगा और 6 महीने में ही निधि ने आईएस बनकर सबको दिखाया दोस्तों निधि के इन हौसला को हमारा सलाम है.

घर वाले को बोली थी फ़ैल होंगे तो कर देना शादी
