दोस्तों अगर इस गरीबी एक ऐसी चीज है न जो इंसान से कुछ भी करवा सकती है आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे गरीब लड़के की जो गरीबी होने के कारण स्टेशन पर कुली का काम किया स्टेशन के ही फ्री वाई-फाई से पढाई किया.

और अफसर बना दोस्तों अगर आपका हौसला बुलंद है तो आपको सफलता के बुलंदी पर जाने से कोई नहीं रोक सकता बस आपके अंदर कुछ करने का जूनून होना चाहिए. आज के इस खबर में हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने वाले है.

जिसके पास न ही रहने को घर था न ही खाने को दो वक़्त की रोटी न पढने के लिए किताब लेकिन उसके अन्दर एक चीज थी जो हर किसी के अन्दर नहीं होता दोस्तों उस व्यक्ति के अन्दर कुछ अर्ने की ललक थी जिसके वजह से उसने इतने बड़े सफलता को पा लिया.

दोस्तों कोचिंग स्कूल तो दूर की बात है सही से खाने के लिए भोजन नहीं मिलते थे उसके कारन स्टेशन पर कुली का काम करते थे जिससे दो वक़्त की रोटी आसानी से मिल जाती थी दोस्तों सबसे ख़ास और अहम बात यह है की यह कुली के काम के साथ-साथ स्टेशन के फ्री वाई-फाई से पढाई भी करते थे. जो इन्हें आगे चलकर काफी किफायती साबित हुआ.
