दोस्तों एक कहावत है कहावत यह है की अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा राजा वहीँ बनेगा जो हक़दार रहेगा इसको आप कुछ इस तरह समझिये की अब कामयाबी उसी को मिलेगी जो इसका हक़दार रहेगा मतलब आप किस फॅमिली के विलोंग करते है उससे कोई मतलब नहीं है अगर आपके अन्दर टैलेंट है तो सफलता जरूर एक दिन आपको कदम चूमेगी.

दोस्तों आज के इस खबर में कुछ ऐसी ही कहानी है दरअसल एक लड़की जिसका नाम सोनल शर्मा (Sonal Sharma) है वह बेहद गरीब परिवार से आती है और आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो गाय भी पलती है उसका गोबर भी उठाती है लेकिन आखिरी में उसको सफलता भी मिलता है वो जज बन जाती है आईये जानते है सोनल (Sonal Sharma) ने कैसे हाशिल की इतनी बड़ी उपलब्धि

सोनल शर्मा (Sonal Sharma) राजस्थान के उदय पुर की रहने वाली है उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था उनके पिता बेरोजगार होने के कारण गाय भैस पालते थे और उसी का दूध बेचकर अपने परिवार का भरन-पोषण करते थे. और पिता का साथ सोनल भी देती थी.

दोस्तों सोनल (Sonal Sharma) घर के काम के साथ-साथ गाय भैस का भी देखभाल करती थी और दूध भी दुहती थी गोबर भी उठाती थी घर में खान भी बनाती थी इसके साथ-साथ सोनल पढाई-लिखाई भी करती थी. और सोनल अपने गौशाला में ही पढ़ती थी और गाय का भी देखभाल करती थी इस बात का खुलासा सोनल शर्मा (Sonal Sharma) ने खुद किया है.

लेकिन सोनल शर्मा (Sonal Sharma) ने अपने पढाई के बिच में कभी भी गरीबी गाय खाना बनाना जैसे तमाम चीजे को बाधा नहीं बनने दिया. और जितना ही समय मिलत था चाहे जितने ही संसाधन उपलब्ध हो उसी में सोनल में मेहनत किया और आज सोनल (Sonal Sharma) जज बन गई है और लोगों को इन्साफ का फैसला सुनाती है.

सोनल शर्मा (Sonal Sharma) गाय का दुश भी निकालती थी

सोनल शर्मा (Sonal Sharma) अपने गौशाल का पूरा काम खुद करती थी
