दोस्तों कलयुग में एक कहावत है की अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा राजा वही बनेगा जो इसका सही हकदार होगा कुछ ऐसे ही कारनामे एक ट्रक ड्राईवर का बेटा ने कर के दिखाया है जी हाँ दोस्तों दरअसल उसने जो अपने मेहनत के दम पर कर दिखाया है वो अपने आप में एक मिसाल है.

जी हाँ दोस्तों आपने अपने जीवन में कई आईएस और आईपीएस ऑफिसर के कहानी सुने होंगे लेकिन आज की कहानी थोड़ी अलग दरअसल कहानी ऐसी है की एक ड्राईवर का बेटा जब यूपीएससी जैसे देश के कठिन परीक्षा में अपना परचम लहराया तो पूरा मोहल्ला के लोग बधाई देने आये.

दोस्तों पिता चलाते थे ट्रक साधन नहीं होने के कारण गाँव के ही सरकारी स्कूल से की बचपन की पढाई लेकिन कठिन प्रस्थिति में भी नहीं माना हार और लक्ष्य के प्रति हमेशा जागरूक रहा बन गया एक दिन आईएस ऑफिसर आज पूरा दुनिया है दीवानी

पवन कुमार की पुराणी तस्वीरे

यही है पवन कुमार के पिता जो चलाते है ट्रक
