दोस्तों यह संसार सिर्फ इंसानियत के वजह से चल रहा है अभी भी 100 में से 90 लोग इंसान है लेकिन आज के इस खबर में हम जानेंगे एक पुलिसकर्मी और एक बूढी माता जी के बिच एक अनूठी रिश्ते के बारे में भले ही दोनों के बीच में खून का रिश्ता नहीं है लेकिन कहानी जानकर आपको ऐसा लगेगा की ये दोनों के बीच का रिश्ता किसी खून से बढ़कर है.

दोस्तों यह मामला गुजरात के राजकोट शहर स्थित भक्तिनगर पुलिसठाणे की है. जहाँ एक 89 वर्षीय बूढी माता जी जिनका नाम वीनू बेन अढ़िया है. ये माता जी करीब पिछले चार से पांच सालों से भक्तिनगर थाने में रोज जाया करती थी.

और वीनू बेन अढ़िया माता जी रोज पुलिस स्टेशन आकर पुलिस वालों से बात करती है और आइसक्रीम भी खाती है. और पुलिस वाले भी वीनू बेन अढ़िया माता जी से बहुत प्यार के साथ पेश आते है और मीठी-मीठी बातें करते है.

और बताया जाता है की वीनू बेन अढ़िया राजकोट के मेहुलनगर की गली नम्बर-6 में की रहने वाली है और यह माता जी रोज अपने घर से पैदल चलकर पुलिस थाने आती थी यह रूटीन रोज का था.

ये रिश्ता उन दिनों से चला आ रहा था जब एक दिन वीनू बेन अपने रूम मालिक के खिलाफ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाने जाती है और रिपोर्ट लिखने के बाद ऑफीसर उसको रूम मालिक को यह कहते है नम्रता पूर्वक रूम में रहने दे और रूम से नहीं निकाले तब से ये माता जी में और पुलिस वाले में माँ-बेटे जैसा रिश्ता बन गया.
