दोस्तों हमारे इस दमाज में सब तरह के लोग रहते है छोटे बड़े नाते काले गोरे और इंसानियत के नाते हमें सभी लोगों का सम्मान करनी चाहिए. लेकिन अभी भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग रहते है जो की नाते लोगों को विकलांग को काले लोगों को खुद से निचा दिखने की कोशिश करते है.

आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसी खानी बताने वाले है जिसे सुन शायद आप भी भावुक हो जायेंगे जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की हम बार कर रहे है हरविंदर कौर के बारे में जो की दिखने में काफी खुबसूरत है लेकिन उसका हाईट थोडा कम है.

लेकिन उन्होंने जो काम किया है वो वाकई शानदार है. एक समय था जब उसे लोगों ने कम हाईट के चलते उसका मजाक उड़ाया लेकिन आज वो एक अच्छा एडवोकेट बनकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारी है जो कहते है की छोटे कद के लोग कुछ नहीं कर सकते.

हाँ दोस्तों अगर आपके अन्दर मेहनत करने की क्षमता हो और आपका हौसला बुलंद हो तो ये मायने नहीं रखता की आपका शारीरिक बनाबट कैसा है और रंग कैसा है. हरविंदर कौर ने भी लोगों के खूब ताने सुने लेकिन अंत तक उन्होंने संघर्ष किया और आज एक अच्छा एडवोकेट है.

बुराई करने वाले आज कर रहे है तारीफ़

हरविंदर कौर भारत की सबसे छोटी वकील है

हरविंदर कौर की हाईट चार फिट से भी कम है
