aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 12

दोस्तों गर्मी का महिना अब पूरी तरह आ चूका है |मार्च खत्म होते ही गर्मी अपना कहर दिखाने लगती है | इसीलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में एसी पंखा कूलर को ठीक करवाने या नए लेने के प्लान में रहते है | दोस्तों एसी पंखे की तुलना में अधिक पैसे में मिलता है इसीलिए सभी लोग खरीद नहीं पाते है | लेकिन अब मार्केट में बहुत कम दामो पर मिनी एसी आ गया है जो मिनी एसी के नाम से प्रसिद्ध है |

Also read: बिहार के इस रूट पर पूरा हो गया दोहरीकरण का काम लोगों का महीनों का इन्तजार हुआ पूरा, जाने पूरी बात…

और इसमें खास बात यह है कि यह साइज में छोटा है आप अपने कमरे में इसको कहीं पर भी अर्जेस्ट कर सकते है लेकिन जितना यह दिखने में छोटा है | उतना यह रूम को ठंडा करने में भी असरदार भी है | अगर आप भी इसे अपने घर में लगवाना चाहते है तो आईये जानते है हमलोग इसके बारे में विस्तार से….

Also read: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के बीच चलेगी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस जाने…

मात्र 400 रूपये में खरीदे पोर्टेबल एसी :

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

बता दे कि इस एसी की कीमत 400 से लेकर 2000 तक है सब में सब तरह की खासियत है और आपिस एसी को ऑनलाइन चाहे ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते है | और यह मिनी एसी विभिन्न डिजाइन अलग-अलग शेप में मिलता है आप अपने पसंद के अनुसार इसे खरीद सकते है |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के इन 10 जिला के लिए जारी हुआ अलर्ट होगी मुसलाधार बारिश, जानिये पूरी अपडेट…

यह एसी दूसरे एसी से कुछ अलग है। इसे चलाने के लिए इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होता है या फिर पानी का, जिससे ये कमरे को कूल कर सके। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बिजली खपत न के बराबर होती है। इसे टेबल फैन की तरह किसी स्टडी टेबल पर रख सकते हैं या फिर बेड के पास। यह टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन डिवाइस है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...