Bihar Weather News : प्रदेश में पिछले दिनों हलके बारिश देखने को मिला था उसको बाद अब फिर से भीषण गर्मी का समय आ गया लोग घर से निकलना नहीं छह रहे है जीवन अस्त-वयस्त हो चूका है. आपको बता दूँ की अभी बिहार के कई जिले में मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है.
बताया अहि की आने वाली अगले दो दिनों तक लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. जबकि दुरी ओर खबर यह भी है की इस वर्ष भी मानसून बिहार में निर्धारित समय पर ही दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए समय का अनुमान भी बताया है चलिए जानते है इसके बारे में…
दरअसल इसके बारे में मौसम विभाग ने बताया है की बिहार में इस बार मानसून 13 से 18 जून के बीच दस्तक दे सकता है और मानसून इस बार पूर्णिया किशनगंज होकर बिहार में प्रवेश करने वाली है. जिसके बाद प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है और लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन क्षेत्रों में बारिश के आसार
- पश्चिमी चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- गोपालगंज
- सीवान
- कैमूर
- रोहतास
- बक्सर
- भोजपुर
- औरंगाबाद
- अरवल
- गया
- बांका
- शेखपुरा
- नालंदा
- बेगूसराय
- लखीसराय
- भागलपुर
- खगड़िया
- मुंगेर
- जमुई
- जहानाबाद