aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 1

ईट माथे पर उठा कर राज मिस्त्री के तरफ जाता एक लेबर अक्सर यह सोचता , क्या यही मेरी नियति है, क्या मै हमेशा इसी तरह मजदूरी करता हुआ रह जाऊंगा , क्या मै ऐसे ही एक दिन गुमनामों की तरह खत्म हो जाऊंगा | नहीं-नहीं ! मुझे कुछ करना होगा, मै अपनी बेटी को खूब पढ़ूंगा | मेरी बेटी के पढाई में जो खर्चा होगा मै उसे खून पसीने एक कर के उपलब्ध कराऊंगा | प्रत्येक दिन यही सपना देखता वो शख्स एक कंस्ट्रक्शन साईट पर लेबर का काम करता | किसी ने सोचा भी न था की इस मामूली से मजदुर का सपना एक दिन साकार हो जायेगा | उसकी बेटी पढ़-लिख कर आईएएस अफ़सर बन जाएगी |

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

UPSC aspirant IAS S.Awasthi success story in Hindi : आज की कहानी आईएएस एस. अस्वती की है | अत्यंत गरीब परिवार में जन्मी IAS S. Awasthi के पिता तिरुवनंतपुरम में एक कंस्ट्रक्शन लेबर थे | घर की माली हालात काफी जर्जर थी | काफी मुश्किल से घर का भरण-पोषण होता था | लेकिन पिता और आज्ञाकारी पुत्री ने एक साथ एक सपना देखा था की इस गरीबी से उन्हें बहार निकलना है | तमाम तरह की आर्थिक और पारिवारिक चुनौतियों को किनारे करते हुए अस्वती ने यूपीएससी क्वालिफाई किया और IAS बनी |

Also read: छात्रा गई थी अपनी कोचिंग देखने लेकिन स्टेशन पर मिल गई बड़ी खुशखबरी, माँ ने वहीँ पर मिठाई खिलाकर मुंह किया मीठा!

एस.अवस्ती बताती है संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) का रिजल्ट देखते ही मुझे यकीन नहीं हुआ की मै पास कर गई हूँ | पापा का सपना पूरा कर चुकी हूँ | जब घर में मैंने बताया की मै बहुत बड़ी IAS (IAS – Indian Administrative Service) अफ़सर बन गई हूँ तो किसी को येकिन नहीं हो रहा था | खुशी से पिता की आँखे नम हो चुकी थी | पुरे गाँव में सारे लोग सोच में पड़ गए थे की ये कैसे हो गया | पडोसी और सगे-सम्बन्धी लोग लगातार बधाई देने आ रहे थे | आगे उन्होंने कहा मुझे इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) मिल सकता है |

Also read: IAS Success Story : गरीबी के चलते माँ बनाती थी स्कूल में खाना, पढाई करके बेटा बना अधिकारी, घर के साथ-साथ पूरा समाज में ख़ुशी

एक साक्षात्कार में एस अवस्ती ने बताया की जब वो क्लास-8 में थीं तभी आईएएस बनने का सपना देख ली थीं | उन दिनों ही सोच ली थी की पढ़-लिख कर एक दिन बड़ी अफ़सर बनूँगी | अपनी प्रारंभिक शिक्षा खत्म करने के बाद 12वीं भी अच्छे अंको से पास कर ली | बाद वह इंजीनियरिंग कीं और गवर्नमेंट बार्टन हिल इंजीनियरिंग कॉलेज से engineering भी पास कर ली | फिर प्राइवेट जॉब करने लगी | उनका सिलेक्शन TCS कोच्चि में साल 2015 में हो गया |

Also read: IPS Success Story: बेटी ने पुलिस अफसर बनकर की अपने दादा की इच्छा पूरा बचपन से ही माँ का था सपना, जानिये

लेकिन, आठवीं कक्षा से ही उनके मन में तो कुछ और ही चल रहा था | एक सफल आईएएस बनने का सपना | TCS के जॉब में उन्हें मन नहीं लगता था | फिर उन्होंने जॉब छोड़ दिया | साल 2017 में उन्होंने पूरी तरह से UPSC (Union Public Service Commission) सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं | वह केरल स्टेट सिविल सर्विसेज एकेडमी में पढ़ने लगीं और इसके बाद तिरुवनंतपुरम में कुछ प्राइवेट एकेडमी में भी तैयारी करने लगीं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...