25

कोरोनावायरस के वजह से बंद लोकल ट्रेनो को फिर से बहाल किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन लगातार अपने ट्रेनो की संख्या बढ़ोतरी कर रहा है। कोरोना की पहली लहर से ही भागलपुर से इस रेलखंड पर ट्रेनो का परिचालन पूरी तरह ठप था जो अब धीरे धीरे बहाल किया जा रहा है। हम बात कर रहे है भागलपुर-बाँका-हँसडीहा रेलखंड की जहां लगभग 17 महीनो से ट्रेनो का परिचालन पूरी तरह बंद था।

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

अब इस रेलखंड पर ट्रेनो के परिचालन होने से भागलपुर के साथ साथ बाँका और झारखंड के रेलयात्रियो को भी बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार आगामी 1 अगस्त से इन ट्रेनो का परिचालन शुरू किया जाना है। जिसमें अलग अलग रूट की छह पैसेंजर ट्रेनो का नाम शामिल है। यह सभी ट्रेने भागलपुर के रेलखंड पर ही संचालित होती है। आइए जानते है सभी ट्रेनो की पूरी डीटेल।

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

जो ट्रेने चलाई जानी है उनके नाम निम्न रूप से है।73442 और 73441 भागलपुर-हसडीहा भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73444 और 73443 भागलुपर-हसडीहा भागलपुर डेमू पेसेंजर, 73446 और 73445 भागलपुर-हसडीहा भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73448 और 73447 भागलपुर-बांका भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73450 और 73449 भागलपुर बांका भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73442 हसडीहा-दुमका-हसडीहा डेमू पैसेंजर शामिल है।

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

एक महत्व पूर्ण सूचना यह है की भागलपुर पोडैयाहाट तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन को एक अगस्त से रद कर दिया गया है। अब इस ट्रेन के रूट में विस्तारण करके गोड्डा तक चलाई जानी है जिसके लिए नई समय सारिणी का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...