Indian Railway : रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है हर साल रेलवे भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलन करती है. चाहे होलो हो दिवाली हो छठ हो या कोई एग्जाम वहीँ इस समय रेलवे गर्मी छुट्टी के कारण समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

वहीँ रेलवे ने जो ट्रेन चलाने की फैसला लिया है वो ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य एक अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल ट्रेन है जिसका गाडी संख्या 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के लिए चलाया जाएगा.

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

वहीँ यह ट्रेन पिछले १८ मई से ही चल रही है जो की हर सप्ताह वृहस्पतिवार को चलेगी चलिए जान लेते है सभी ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में पूरी विस्तार से….

गाडी संख्या एवं नाम क्या होगी रूट कहाँ से कब खुलेगी कहाँ कब पंहुचेगी
07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर08.45 बजे खुलेगी 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
07022 दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलेगी रविवार को 09.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशलकोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते…19 अप्रैल को धनबाद से 18.00 बजे खुलेगी अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में – 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलेगी अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी।
05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशलबरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते 18 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलेगी अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में – 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशलनई दिल्ली से 10.00 बजे खुलेगी अगले दिन 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
Information By – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...