यूँ तो बिहार से दिल्ली जाने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन है लेकिन दोस्तों अगर आप भी इस समय दिल्ली जाने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर खास होने वाली है क्यूंकि रेलवे ने कई सारे समर स्पेशल स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए चलाया है.

इनमें से कई सारे ट्रेनें है जो कि बिहार से खुलने वाली है. हम जिस ट्रेन के बारे में बात आकर रहे है वह ट्रेन बिहार के समस्तीपुर जंक्शन से होकर उज्जैन, बांद्रा और नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेगी. वहीँ यह ट्रेनें दानापुर-उधना एसी स्पेशल, मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल, पटना-रतलाम स्पेशल, पटना-सूरत स्पेशल, भागलपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन हो रहा है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

चलिए एक चार्ट के माध्यम से जानते है कौन ट्रेन कब और किस समय से चलने वाली है

ट्रेन संख्या एवं नामसमय रूट
09050 – पटना-रतलाम स्पेशलपटना से दोपहर 02:00 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते दूसरे दिन रात्रि 08:30 बजे रतलाम
09038 – भागलपुर-सूरत स्पेशल ट्रेनभागलपुर से सुबह 05:00 बजेपटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन संध्या 04:30 बजे पालधी पहुंचेगी.
09002 – जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेनजयनगर से सुबह 06:00 बजेदरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 03:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी
09044 – बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेनबरौनी से रात्रि 11:00 बजेसमस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी
04037 – सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेनसहरसा से सुबह 07:00 बजे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
By – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...