IAS Divya Shakti
IAS Divya Shakti

IAS Success Story: दोस्तों युपीएससी की परीक्षा हर साल होती है. सभी साल इन परीक्षा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. लेकिन इन परीक्षा में सभी साल कम ही लोग सफल हो पाते हैं. ऐसे ही दोस्तो आज की इस खबर में हम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली एक महान आईएएस दिव्या शक्ति (IAS Divya Shakti) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर साल 2019 की यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में ही पूरे ऑल इंडिया में 79 वीं रैंक हासिल कर अपने पूरे परिवार सहित बिहार का नाम रोशन कर दी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार 2 बार असफल होने के बाद बड़े कोचिंग संसथान को छोड़ घर से ही की पढाई गाँव की पहली बेटी बनी आईएएस अधिकारी

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

utkyl
IAS Divya Shakti

IAS Success Story: आईएएस दिव्या शक्ति (IAS Divya Shakti) बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने से पहले बिट्स पिलानी से बीटेक भी कर चुके हैं. एवं इसके साथ-साथ उन्होंने इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. और इसके बाद कुछ दिनों तक एक कंपनी में नौकरी भी की. लेकिन उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए यह नौकरी छोड़कर खुब मेहनत से पढ़ाई कर साल 2019 की यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गई दोस्तों आपको हम बता दे कि इनकी यह सफलता से पूरे बिहार के यूपीएससी परीक्षार्थी को सीख मिल सकता है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता के मात्र 500 रूपये के कारण छुटा था IIT की परीक्षा बेटे ने किया सपना साकार UPSC में लाया पहला स्थान बना आईएएस

IAS Divya Shakti

IAS Success Story: आईएएस दिव्या शक्ति (IAS Divya Shakti) का जन्म बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह (Dr Dhirendra Kumar Singh) है. जोकि बेतिया मेडिकल कॉलेज के रिटायर डॉक्टर है. एवं इनकी माता का नाम मंजूल प्रभा (Manjul Prabha) है. जोकि एक गृहिणी है आईएएस दिव्य शक्ति ने अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दी है. दोस्तों आपको हम बता दें कि आईएएस दिव्या शक्ति ने आईएएस बनने से पहले इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर चुके थें. इन्होंने अपनी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में अपना टाइम टेबल एवं रूटिंग पर ज्यादा फोकस दी जिसके चलते उनको आज इतना बड़ा मुकाम हासिल हो गई.
यह भी पढ़े – IAS Success Story Ankita Chaudhary: मजबूर पिता की बेटी ने सपना किया साकार पिता करते थे चीनी मील में काम बेटी बनी UPSC पास कर बनी IAS ऑफिसर