नियमित ट्रेन तो चलती ही है लेकिन उसमें टिकट लोगों को कन्फर्म नहीं मिल पाती है गर्मी छुट्टी के कारण सभी ट्रेनों पर अधिक दवाब होता है इसीलिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लेती है. आपको बता दूँ की छपरा-आनंद विहार, गोरखपुर-अमृतसर, गोरखपुर-आनंद विहार के साथ साथ १० से अधिक ट्रेन में अभी सीट खाली मिलेंगे आपको.

इस समय अलग-अलग तिथियों पर सभी श्रेणी में कन्फर्म टिकट आपको आराम से मिल जायेंगे जहाँ बरेली रूट से एक दो नहीं बल्कि 60 से अधिक ट्रेन का परिचालन रेलवे के द्वारा किया जा रहा है.  हलांकि स्पेशल ट्रेन में भी बहुत स्पीड के साथ सीटें फुल होती जा रही है.

जान लीजिये शेड्यूल

ट्रेन संख्या एवं नाम श्रेणी
05023 – गोरखपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेनएसी द्वितीय श्रेणी में 72, तृतीय 487, एसी द्वितीय श्रेणी में 77, तृतीय श्रेणी में 603 चेयरकार में 166 सीट उपलब्ध है.
05047 बनारस-आनंद विहार विशेष ट्रेनतृतीय श्रेणी में 720 और 806 सीटें उपलब्ध हैं।
05049 छपरा-अमृतसर विशेष ट्रेन एसी द्वितीय श्रेणी में आठ सीट
04517 गोरखपुर-चंडीगढ विशेष ट्रेनएसी द्वितीय श्रेणी में 80, तृतीय श्रेणी 280 और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 145 सीट उपलब्ध है।
05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेनएसी तृतीय श्रेणी में 81, द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 325
05097 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेनएसी द्वितीय श्रेणी में 10, तृतीय में 105, एसी द्वितीय श्रेणी में 18, तृतीय में 60 और एसी द्वितीय श्रेणी में 12, तृतीय में 121 के अलावा स्लीपर श्रेणी में 140 सीटें खाली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...