ias priyanka shukla
ias priyanka shukla

IAS Success Story: दोस्तों पढाई एक ऐसी चीज है जो जबरदस्ती से नहीं होती है बाकी दुनिया के तमाम काम आप जबरदस्ती कर सकते है लेकिन पढ़ाई करने के लिए आपके अन्दर की इच्छा होनी चाहिए. ऐसा नहीं की हमेशा से जो तेज है वही पढ़ाई कर सकता अहि बल्कि जब से आपकी पढ़ाई करने की इच्छा हो गई तब से आप अपने लक्ष्य की शुरुआत कर दीजिये आपको एक न एक दिन मंजिल जरूर मिल जायेगी.

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

IAS Success Story priyanka shukla: दोस्तों हम जिनके बारे में बात कर रहे है उनका नाम प्रियंका शुक्ला है वो एक समय में बेहतरीन डांसर थी और उनके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोवर था. लेकिन एक दिन अचानक से उनके मन में आया की वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है उसके बाद उन्होंने यूपीएससी का तैयारी करना शुरू किया.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

IAS Success Story in hindi: प्रियंका शुक्ला अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दी. हलांकि यूपीएससी से पहले वो डॉक्टर बनना चाहती थी. और को MBBS की डिग्री हाशिल करके प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी. लेकिन वो अपने इस मुकाम से उतना खुश नहीं थी. और उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हाशिल की और आईएएस अधिकारी बन गई.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...