aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 72

दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेस के गाजियाबाद की है जिसमे शादी के सही से चार महीने भी नहीं हुआ और माँ बन गयी लड़की तो उसके पति ने शुरू शुरू में ही अपने पत्नी से पूछा था तो उसकी पत्नी ने गैस की वजह बताई और बतलाई की गैस की वजह से मेरा पेट फुल गया है | लेकिन जैसे जैसे दिन बितता गया पति का सक बढ़ता गया फिर एक दिन पति पति ने अपनी पत्नी को लेकर डाक्टर के पास लेकर गया | फिर वह परअल्ट्रासाउंड जाँच होने की बाद सारा राज खुल गया |

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मार्च को लोहियानगर की रहने वाली एक लड़की की शादी मोहन नगर के एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही लड़की का पेट बाहर निकलने लगा. पति ने पूछा तो पत्नी हर बार गैस की समस्या बताती रही. पति भी कुछ दिनों तक मामले को इग्नोर करता रहा |

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

महिला थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक, पति ने कहा कि एक महीने बाद ही पत्नी ने बताया कि वह प्रेग्नेंट है, इससे वह खुश हो गया, कोरोना की दूसरी लहर की वजह से डॉक्टर से वीडियो कॉल पर समस्या पूछकर दवाइयां देने लगा. इसी बीच 25 जून को चेकअप के लिए डॉक्टर ने क्लिनिक पर बुलाया तो भेद खुल गया |

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

फिर उसके बाद पति थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई और उसका ख़म है की उसके साथ धोखा हुआ है | और वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के ऊपर पप्राथमिकी दर्ज कराई |

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...