Posted inBihar

बिहार में 2680 करोड़ की लागत से बनेंगे छह स्टेट हाइवे, और सभी रोड होंगे चकाचक….

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है | बिहार में छह स्टेट हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है | केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने एशियन डवलपमेंट बैंक से लोन लेने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत एसएच-95 (मानसी-सिमरी बख्तियारपुर पथ), एसएच-98 (कटिहार-बलरामपुर पथ), एसएच-99 (बायसी-बहादुरगंज- दीघल बैंक पथ), एसएच-101 (अम्बा-देव-मदनपुर पथ), एसएच-103 (मंझवे-गोविंदपुर पथ) और एसएच-105 (बेतिया-नरकटियागंज पथ) का निर्माण होगा. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को दी |