Posted inBihar

बिहार के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल रोड पर बोरा बेचते आये नज़र,राजद ने कसा तंज बोला-बिहारवासी सुशासन से पीड़ित

बिहार में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल बीच सड़कों पर बोरा बेचते नज़र आये है | बता दे की बिहार सरकार का आदेश है कि मिड-डे-मील के लिए अनाज जिस बोरे में आता है, उसे बेचकर प्रिंसिपल पैसा सरकार को दें। इसके लिए बकायदा सरकार ने रेट भी फिक्स किए हैं। इसके बाद से ही प्रिंसिपल स्कूल में पढ़ाने की बजाय सड़क पर बोरा बेचते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला बिहार के कटिहार के जिले के कड़वा प्रखंड में। जहां के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल मुहम्मद तमीजुद्दीन हर सुबह अपने सिर पर खाली बोरियों का ढेर लेकर स्थानीय बाजार जाते हैं और उन्हें वहां बेचने की कोशिश करते हैं।