Posted inBihar

बिहार : मई 2022 तक किसी भी हाल में पूरा करना होगा गांधी सेतु का काम देरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त – पथ निर्माण मंत्री

उतरी पूर्वी बिहार के लोगों को पटना जाने में अक्सर गांधी सेतु पर जैम की सामना करनी पड़ती है क्योंकि गाँधी सेतु पुल अभी वन-वे है | मतलब एक साइड से ही आप आ-जा सकते है | एक साइड पुल की मरम्मत का काम चल रहा है जिसे लेकर अक्सर पुल पर जाम लगी रहती है | इसी को लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राज्य में चल रही महत्वपूर्ण मेगा पुल-पुलिया व सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। बुधवार को विभागीय सभागार में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री ने आठ बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। और अपने अधिकारिओ को काम को और तीव्र गति से करने को आदेश दिए |