Posted inBihar

बिहार बोर्ड : परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न पत्र को मोतिहारी डीएम ने बताया सही, क्या रद्द होगी परीक्षा?

जैसा की आप सबको पता है बिहार बोर्ड अपने समय के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से चल रही है | जिसमे बिहार में मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन पेपर आउट हो गया है। बता दे की गुरुवार को गणित की परीक्षा थी। पेपर शुरू होने से पहले ही मैथ का पेपर मोबाइल फोनों पर वायरल होने लगा। पेपर शुरू हुआ तो उसका मिलान कराया गया। मिलान के बाद मोतिहारी के डीएम ने वायरल पेपर को सही बताया। सभी प्रश्न असली पेपर वाले ही मिलने पर जांच का आदेश दे दिया है।