बिहार में हुनमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर में बनकर तैयार है। प्रतिमा की ऊंचाई 55 फीट है। बनने में करीब पांच साल लगे है। करीब एक करोड़ की लागत लगी है। यहां बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में 41 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है। यह प्रतिमा प्रभुनाथ नगर,टाड़ी जाने वाले मोड़ जो पहले कदम चौक से जाना जाता है वहां पर स्थित है। अब इस चौक का नया नाम महावीर चौक रखा गया है। निर्माण कराने वाले प्रभुनाथ नगर निवासी भूलन सिंह ने बताया कि अप्रैल में भी प्रतिमा का प्रतिष्ठापन हो जाना था लेकिन काम अभी कुछ बाकी है। इस माह के अंत तक उम्मीद है।