Posted inBihar

बिहार के इस जिले में बेहद सस्ता मिल रहा सब्जी मूली दो रुपये तो फूल गोभी पांच रुपये किलो, किसान हुए निराश

बिहार :- एक तो किसान को वर्षा के कारण नुक्सान सहना पड़ा है और ऊपर से अब सही कीमत नहीं मिल रहा इसी के वजह से किसान निराश है | हम बात कर रहे है बिहार के समस्तीपूर जिले के ताजपुर सब्जीमंडी जहाँ एकाएक सब्जी के कीमतों पर भारी गिरावट हो गयी | बता दे की मूली थोक भाव में दो रुपये किलो एवं फूलगोभी न्यूनतम पांच रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगे। वहीं बैगन न्यूनतम 10 रुपये किलो बिका। बता दे की कीमत में अचानक आयी इस गिरावट ने आसपड़ोस के सब्जी उत्पादक किसानों के हाथ निराशा लगी है | जिससे आस-पास के किसान काफी दुखी है |